Friday, July 3, 2015

आइए जानते है WhatsApp से जुडी कुछ Tricks




Smartphones पर काम में ली जाने वाली सबसे लोकप्रिय messaging service है,आइए जानते है whatsapp से जुडी कुछ ऐसे tricks जो whatsapp के प्रयोग को कर देगी और भी आसान ।

whatsapp के Message Lock करना

आप whatsapp message को lock भी कर सकते है।whatsapp केmessage को lock करने के लिए एक third party apps का इस्तेमाल करना होगा।whatsapp lockनाम के इस apps को google play से download किया जा सकता है। इसके बाद इन्हें खोलने के लिए user को password डालना होगा। ये apps google play पर free में उपलब्ध हैं।

इस apps का एक version blackberry user के लिए भी उपलब्ध है। lock for whatsapp apps ब्लैकबेरी स्टोर पर search करें।

whatsapp में पुराने message का backup बनाने के लिए
 
अगर आप को अपने message delete हो जाने का डर है तो अब डरने की जरूरत नहीं है  अगर फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे format करवाना चाहते हैं तो उसके लिए whatsup का backup बना कर रख सकते है । message backup करने के लिए आपको करना होगा ये काम

* Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now
पर click करना होगा। ये shortcut ios यूजर्स के लिए है।

Android users के लिए

Settings > Chat settings >Backup conversations

इस shortcut से whatsup की media files copy नहीं होंगी। उसके लिए फाइल messenger में जाके /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर media files को अलग से copy करना होगा।

last seen hide करना

whatsApp में last seen (आखिरी बार कब whatsApp देखा गया उसका time) hide किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी user को ये नहीं दिखेगा की आपने कब login किया था।

Android Phone में

अन्द्रोईd phone में अगर आपने whatsApp के version को update कर लिया है तो इसमें कई letest विकल्प मिलेंगे। इसमें photo से लेकर last seen तक कई privacy setings मिल जाएंगी।

hide करने के लिए

Settings> account> privacy> lastseen

option पर जाना होगा। यहां आपको कई option मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे option मिलेंगे। इनमें से Nobody पर click करते ही आपका last seen timestamp पूरी तरह से hide कर दिया जाएगा।

IOS user के लिए

Apple आईफोन user के लिए last seen hide करने का feature काफी पहले से उपलब्ध है। आईफोन में last seen timestamp सभी user से एकसाथ hide किया जा सकता है। hide करने के लिए-

Settings > Chat settings > Advanced> ‘Last Seen Timestamp’

option पर जाना होगा। यहां last seen timestamp को hide किया जा सकता है।

WhatsApp पर shortcut बनाना

अगर आप किसी contact का shortcut बनाना चाहते हैं तो whatsapp के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से whatsapp पर बार-बार बात करते हैं। ऐसे में अपने whatsapp contact को home screen पर लाया जा सकता है।इसके लिए किसी भी group या contact पर ज्यादा देर तक press कीजिए। इसके बाद option में Add Conversation To Shortcut पर click कीजिए। ऐसा करने से आपका contact home screen पर आ जाएगा।

ब्लूटिक्स हाइड करना

अभी तक whatsapp ने हाइड ब्लू टिक्स फीचर नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही whatsapp की तरफ से नए version के लिए 'हाइड रीड रिसिप्ट' का feature आने वाला है।एक बार ये feature introduce हो गया तो user अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए user को privacy setings में जाकर 'रीड रिसिप्ट्स' feature को disable करना होगा।
 
कैसे करेंगे ब्लू टिक्स disable

सबसे पहले update download करें
अपने phone पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर google play के अलावा third party apps को instaal करने की permission भी देनी होगी।
अब download की गई apk file अपने phone में install कर लें।

क्या करें file instaal करने के बाद

 whatsapp की setings पर जाएं
Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts)  feature को unchack कर दें।

whatsapp में अपना number  बदलना

अगर आपने whatsapp account में पुराना number डाले है और नए number से account बनाना चाहते हैं तो बिना किसी झंझट के उसे change जा सकता है।

ऐसा करने के लिए
Settings> Account> change number

पर जाएं। यहां पुराना number और नया number दोनों enter करें। इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना number नई sim के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी whatsapp account को कुछ नहीं होगा।

कैसे हैंक हो सकता है whatsapp

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से
phone का IMEI number पता करने से
सिर्फ phone number की मदद से

कैसे बचें

user पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें
unknown number को block करें
अपने वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी router का password बार-बार बदलते रहें।

No comments:

Post a Comment