India की population world की दूसरी सबसे बड़ी population है, फिर भी यहा पर कम ही लोग जानते है कि गर्भधारण करने का उचित समय क्या है, खासकर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोग क्योकि उनकी अशिक्षिता और न जानने की इच्छा और हमारे समाज में sex ओर उससे सम्बंधित बातो को लेकर बोलना अच्छी बात नही मानी जाती है। इसलिए सही जानकारी न मिल पाने की वजह से हम लोगो को बहुत सी परेशानिया उठानी पड़ जाती है।
आज में shubhgyandarshan.com पर “how to get pregnant” हिंदी में share कर रहा हो। ताकि लोगो को search करने में सुविधा हो।
friends, यहा पर मेने जानकारी विभिन्न websites से collect की है जहा expert doctor ने pregnancy से सम्बंधित बाते बताई है, ये आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। और अपने doctor से समय समय पर राय लेते रहना चाहिए।
मां बनने के लिए महिलाएं कई प्रकार के प्रयोग करती हैं, कुछ तो आसानी से मां बन
जाती हैं लेकिन कुछ के लिए मां बनना एक सपना हो जाता है। गर्भधारण करने में अगर
दिक्कत हो रही है तो पति-पत्नी दोनों को test कराना चाहिए। नियमित checkup भी
करवायें और संयम रखें।
कुछ महिलाओं को मां बनने में दिक्कत नहीं आती, जबकि
कुछ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको भी गर्भवती होने में किसी प्रकार की
समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप इन tips पर ध्यान दे सकती हैं। गर्भधारण के
टिप्स (how to get pregnant) के माध्यम से आप इसे विषय से संबंधित सामान्य बातों को समझ सकती हैं।
गर्भधारण के लिए चिकित्सकीय जांच
आज लोग ज्यादा उम्र में विवाह कर रहे हैं और कई बार carrier के लिए महिलाएं जल्दी मां नहीं बनना चाहतीं। ऐसे में अगर आप अभी मातृत्व सुख प्राप्त करना नहीं भी करना चाहती हैं, तो भी चिकित्सकीय जांच करा लें। अगर आपको sex संबंधी किसी प्रकार की बीमारी है, तो भी आपको इसका पता चल जायेगा। चिकित्सकीय जांच से आप आने वाले दिनों में होने वाली किसी sex problem से बच सकेंगी। हो सकता है आप आज से तीन या चार साल बाद मां बनना चाहें। आप चिकित्सक से गर्भधारण के अन्य पहलुओं पर भी बातचीत कर सकती हैं।
Ovulation Period में Sex करें
हर महिला का ovulation period उसके period-cycle (मासिक-धर्म) के
अनुसार हो सकता है। लेकिन सामान्यत: period-cycle (मासिक-धर्म) के 16वें
और 12वें दिनों का समय ovulation period हो सकता है । इस समय
sex करने से गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है। Ovulation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे महिलाओं के Ovary
(अंडाशय ) से egg(अंडे) निकलते हैं। जैसे अगर आपके period-cycle
(मासिक-धर्म) की शुरुआत 30 तारीख को
होनी है तो 14 से 18 तारिख का समय
ovulation का समय होगा।
बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं में सेक्स
के दौरान orgasm होना अनिवार्य
नहीं है। Doctors
का कहना है कि दरअसल fallopian tube जो
कि अंडे को ovary से uterus तक
ले जाता है , sperm को अपने अन्दर खींच ले जाता है और
उसे egg से मिलाने की कोशिश करता है और इसके लिए
महिलाओं में orgasm का आना जरूरी नहीं।
Gynecologists का मानना है
कि बच्चा पैदा करने के लिए स्त्री के eggs ovary से निकलने के 24 घंटे के अन्दर ही fertilize
होने चाहियें। आदमी के sperms औरत के reproductive
tract (प्रजनन पथ) में 48 से 72 घंटे तक ही जीवित रह सकते हैं.
चूँकि बच्चा पैदा करने के लिए आवश्यक embryo (भ्रूण ) egg
और sperm के मिलन से ही बनता है ,
इसलिए couples को
ovulation के दौरान कम से कम 72 घंटे
में एक बार ज़रूर sex करना
चाहिए और इस दौरान पुरुष को स्त्री के ऊपर होना चाहिए ताकि sperms के leakage की सम्भावना कम हो। साथ ही पुरुषों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए
कि वो 48 घंटे में
एक बार से ज्यादा ना ejaculate करें
वरना उनका sperm count काफी नीचे जा सकता
है,जो हो सकता है कि egg जो fertilize करने
में पर्याप्त ना हो।
Healthy जीवनशैली अपनाएं
स्वस्थ्य-जीवनशैली का पालन करें। खाने–पीने में पर्याप्त भोजन और फल की मात्रा
रखें। vitamin की सही मात्रा लें क्योंकि इससे पुरुष-स्त्री दोनों की प्रजनन दर
बढती है। रोजाना व्यायाम करने से भी फायदा
होता है।
Tension Free रहने का प्रयास करें
ज्यादातर समय tension में रहना भी गर्भधारण ना कर पाने का कारण हो
सकता है। tension से कामेक्षा कम हो सकती है, और बहुत ज्यादा tension महिलाओं
की मासिक धर्म की प्रक्रिया को भी रोक सकता है। एक शांत मन आपके body पर अच्छा प्रभाव
डालता है और आपकी गर्भधारण की सम्भावना को बढ़ता है। इसलिए जितना हो सके tension
free होने का प्रयास करें।
Sex के बाद थोड़ी देर आराम करें
sex के बाद कुछ देर आप उसी अवस्था में लेटे रहे यानि खड़े न हो एवं अपनी
vagina को साफ न करें ताकि आपके पति के शुक्राणु सही जगह पहुंच सकें। इसलिए sex के
बाद 15-20 minute लेटे रहना ठीक रहता है।
Testicles(अंडकोष) को ज्यादा Heat से
बचाएं
यदि sperm ज्यादा temperature तापमान में आ जायें तो वो मृत हो सकते
हैं। इसीलिए बहुत ज्यादा गरम पानी से इस अंग को ना धोएं। वैसे आम तौर पर इतनी अधिक
सावधानी लेने की ज़रुरत नहीं है पर जो लोग आग की भट्टी या किसी गरम स्थान पर देर तक
काम करते हैं उन्हें सावधान रहने की ज़रुरत है।
किसी तरह का नशा ना करे
sex के दौरान किसी भी प्रकार का नशा ना करें। साथ ही महिलाओं का अत्यधिक
धू्म्रपान करना, मादक पदार्थों का सेवन हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता
है, और गर्भधारण में बाधक बन सकता है।
Lubricants का प्रयोग न करें
No comments:
Post a Comment