1- आपकी आखिरी गलती आपकी सबसे अच्छी
शिक्षक है।
राल्फ नाडर
2- माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन जीने की कला
तो शिक्षक ही
सिखाते हैं।
अरस्तु
3- एक शिक्षक वो है को अपने आप को उत्तरोत्तर अनावश्यक
बना दे।
थॉमस कार्रुठेर्स
4- किसी महान देश को महान बनाने के लिए माता पिता एवम
शिक्षक ही ज़िम्मेदार होते हैं।
5- दस लाख लोगों में सिर्फ एक व्यक्ति बिना गुरु की मदद
के प्रबुद्ध हो पाता है।
बोधीधर्म
6- एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है वो अपने
छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है।
7- पढ़ाने का उद्देश्य बच्चे को बिना अपने गुरु के आगे
बढ़ने के काबिल बनाना है।
ऐल्बर्ट हबार्ड
8- एक अच्छे शिक्षक को नियम पता होने चाहिए; एक अच्छे छात्र को अपवाद।
मार्टिन एच. फिशर
9- अनुभव एक कठोर शिक्षक है क्योंकि वो परीक्षा पहले
लेता है और पाठ बाद में सीखता है।
वेर्नोन ला
10-शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं | शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या
आतंकवादी बना सकती हैं।
11-एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को
सक्रिय बनाता है।
एवर गैरिसन
12-किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवम अवगुणों से
उसका परिचय करवाना ही एक सच्चे
शिक्षक का परिचय हैं।
13-एक सच्चा शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उनके अपने ही
विरुद्ध व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है।
अमोस ब्रोंसों अल्कोत्त
14-शिक्षा जीवन में सफलता की कूंजी है और शिक्षक अपने
विद्यार्थियों के जीवन पर स्थायी
प्रभाव डालते हैं।
सोलोमन ओर्तीज
15-अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनंद
जगाना ही एक शिक्षक का सबसे
महत्वपूर्ण गुण है।
अल्बर्ट आइंस्टीन
16-हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका
अवश्य होती हैं | बिना
प्रेरणा के
किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं।
17-एक अच्छा शिक्षक एक उम्मीद जगा सकता है, हमारी कल्पना को सुलगा सकता है और
हमारे
मन में ज्ञान के प्रति प्रेम बिठा सकता है।
ब्रेड हेनरी
18-हम में से अधिकांश लोगों को सिर्फ पांच से छ:
व्यक्ति तक ही याद रख पाते हैं लेकिन एक
शिक्षक को हजारों व्यक्ति जीवन पर्यंत याद
रखते हैं।
एंडी रूनी
19-एक शिक्षक कभी भी सच्चाई का दाता नहीं होता; वो हर विद्यार्थी के लिए एक
मार्गदर्शक, एक
दिशानिर्देशक का काम करता है जिससे कि वो
अपने सच को ढून्ढ सकें।
ब्रूस ली
20-एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है , कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और
सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।
ब्रैड हेनरी
21-एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है. एक अच्छा शिक्षक
समझाता है. एक बेहतर शिक्षक कर
के दिखाता है.एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।
विलियम आर्थर वार्ड
22-किताबें मित्रों में सबसे शांत और स्थायी मित्र होती
हैं; सलाहकारों में सबसे सुलभ और
बुद्धिमान
सलाहकार होती हैं, और शिक्षकों में सबसे धैर्यवान
शिक्षक होती हैं।
चार्ल्स विलीयम एलियोट
23-एक अच्छे शिक्षक की परीक्षा यह नहीं है कि वो अपने
छात्रों से कितने प्रश्न पूछ सकता है
जिसके कि आसानी से उत्तर दे सकें.बल्कि इसमें
है कि वो अपने छात्रों को कितने प्रश्न पूछने
के लिए प्रेरित करता है जिसका उत्तर
देना उसके लिए मुश्किल हो।
ऐलिस वेलिंगटन रोल्लिंस
24-एक अच्छा शिक्षक
आपको आपके प्रश्नों के उत्तर नहीं देता बल्कि वो सिर्फ आपको रास्ता
दिखाता है और
आपको आपका चुनाव खुद करने देता है ताकि आप वो सब खुशियाँ प्राप्त कर
सकें,जिनके
आप योग्य हैं।
25-किसी शिक्षक का सच्चा मुल्यांकन
इस चीज से नहीं किया जा सकता कि वो क्या जानता है
और न
ही इस बात से किया जा सकता है कि वो अपने ज्ञान को दूसरों तक कैसे पहुचता है, बल्कि इस बात से किया जाता है कि वो दूसरों को ज्ञान पाने के लिए
प्रोत्साहित कर सकता है या नहीं।
26-एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार
करता है वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता
है।
27-अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव
और ज्ञान का आनंद जगाना ही एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण
गुण है।
अल्बर्ट आइंस्टीन
28-एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो
जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है।
एवर गैरिसन
29-अगर आप सीखना नहीं
चाहते तो कोई भी आपकी सहयता नहीं कर सकता.अगर आप सीखने के
लिए दृढ संकल्प हैं तो
कोई भी आपको रोक नहीं सकता।
30- मैंने बातूनी से मौन सीखा, असहिष्णु से सहनशीलता सीखी और निर्दयी से दया सीखी लेकिन
फिर भी विचित्र
है कि मैं इन शिक्षकों के प्रति कृतघ्न हूँ।
No comments:
Post a Comment