Tuesday, August 4, 2020

Current Affairs July 2020 Part-3


21 July

1-      उद्योगपति राहुल बजाज (82) ने बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी chairmen पद से इस्तीफा दे दिया है

2-      वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे test में 254 रन बनाने और 3 wicket लेने वाले english all rounder बेन स्टोक्स आल राउंडर्स की test ranking में शीर्ष पर पहुंचने वाले ऐन्ड्यु फ्लिंटॉफ के बाद पहले english खिलाड़ी बन गये है।

3-      मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन(85) का सुबह Lucknow के hospital में निधन हो गया।

22 July

1-      serum institute of india ने oxford की संभावित कोविड-19 वैक्सीन का नाम भारत में कोविशील्डरखा है

2-      फ़ोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज chairmen मुकेश अंबानी $74.6 अरब नेटवर्थ के साथ दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बन है।

3-      सिंगापुर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारतीय मूल की कला नारायणस्वामी(59) नामक नर्स को सिंगापुर में प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्हें 5.40 लाख भी दिए गये।

4-      भारत ने हाल ही में ओड़िसा के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से third generation एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल धुवास्त्रका सफल फ्लाइट ट्रायल किया।

23 July

1-      भारत के लिए 2018 के लिए एशियाई खेलों में मोहम्मद अनस एम.आर.पूवम्मा, हिमा दास और अरोकिया राजीव द्वारा जीते गये मिक्स्ड रिले team के रजत पदक को आधिकारिक तौर पर स्वर्ण में तब्दील कर दिया गया है

2-      फ्लिपकार्ट group ने वालमार्ट इंडिया की 100% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की जिसके साथ ही वालमार्ट इंडिया का कारोबार उसके कर्मचारी फ्लिपकार्ट का हिस्सा बन जायेगे।

3-      तेलगाना सरकार ने गलवान घाटी (लद्दाख) में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़पमें शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी बाबू को डिप्टी कलेक्टर बनाया है।

4-      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये 3000 करोड़ रूपये की मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी।

24 July

1-      उधोगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 14 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली देश की पहली company बन गई है

2-      मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर (101) को kolkata स्थित उनके घर पर निधन हो गया। अमला मशहूर नर्तक उदय शंकर की पत्नी और सितार वादक रवि शंकर की भाभी थी।

3-      राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को विदेश मामलों की स्थाई समिति व् नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास सम्बन्धी संसदीय समिति के लिए नामित किया है।

25 July

1-  2 बार ऑस्कर विजेता actress ओलिविया डी हैविलैंड का पैरिस में 104 वर्ष की उम्र में नीद में निधन हो गया।

2-  pakistan की पंजाब सरकार ने 100 से अधिक स्कूली किताबों पर ईशनिंदा और आपतिजनक कंटेंटको लेकर प्रतिबन्ध लगाया है।

3-  भारत सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से प्राप्त अनुरोध के आधार पर उत्तर कोरिया को 10 लाख अमेरिकी dollar की मेडिकल सहायता भेजी है।

26 July

1-  पेसर केमार रोच टेस्ट cricket में 200 wicket पुरे करने वाले 26 साल में वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गये है।

2-  भारत से बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन को बेनापोल station (बांग्लादेश) पर पहुंच गई।  

27 July

1-      भारत की पहली सौर उर्जा संचालित फेरी(नौका) आदित्यको electric boats और boating में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्टित गुस्ताव टूव’ award से सम्मानित किया गया है

2-      pakistan की संसद के उपरी  ने सरकार से अलगाववादी नेता और आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेस के पूर्व चीफ सैयद अली शाह गिलानी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तानसे सम्मानित करने की मांग करने वाला प्रस्ताव पारित किया।

3-      रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमणीकभाई का अहमदाबाद में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

4-      भारत सरकार ने अनुदान सहायता के अंतर्गत डीजल से संचालित रेल के ब्रांडगेज इंजन को video confessing के जरिये हुए program में बांग्लादेश को सौपे।

5-      Bollywood action director परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से 55 साल की उम्र में निधन हो गया।

6-      पृथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के 14वें स्थापना दिवस के मौके पर केन्द्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने मौसम की जानकारी देने वाले भारतीय मोबाइल apps ‘मौसमको launch किया।  

28 July

1-      हैदराबाद रियासत के अंतिम शासक निजाम मीर उस्मान अली खान की आखिरी जीवित बेटी साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का 93 वर्ष की उम्र में उनके आवास पर निधन हो गया

2-      पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक को सरकारी फण्ड 1 MDB में अरबों doller की धोखाधड़ी से जुड़े मामले का दोषी पाए जाने पर 12 साल की सजा के साथ 370 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। 

3-      actress कुमकुम का mumbai में 86 साल की उम्र में निधन हो गया।

4-      UN महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने भारत की क्लाइमेट एक्टिविस्ट अर्चना सोरेंग को जलवायु परिवर्तन पर अपने नये सलाहकार समूह में शामिल करने के लिए नामित किया है।

29 July

1-      केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने cabinate बैठक के बाद बताया है कि मानव  संशाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय किया गया है

2-      cabinate ने करीब 34 वर्ष में पहली बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। 1968 और 1986 के बाद यह तीसरी शिक्षा नीति है और 1992 में दूसरी नीति में संशोधन हुआ था।

3-      भारतीय वायुसेना द्वारा order किये गये 36 राफेल फाइटर विमानों में से 5 राफेल के पहले batch ने अंबाला air force station में landing की।

30 July

1-  गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने मानव कंप्यूटरके नाम से मशहूर शंकुतला देवी को मरणोपरांत दुनिया की सबसे तेज गणना करने वाली मनुष्य का प्रमाण पत्र दिया है।

2-  30 जुलाई, 1990 को लार्ड्स में england के स्पिनर एडी हेमिंग्स की गेंदबाजी पर कपिल देव test cricket में लगातार चार छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।  

31 July

1-      एप्पल के share 10% से अधिक बढ़कर record ऊंचाई पर पहुंच गये जिससे वह सऊदी अरामको को पछाडकर दुनिया की सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध company बन गई

2-      केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन रिटायर हो गई और बिहार कैडर के IAS officer राजेश भूषण ने नये स्वास्थ्य सचिव के तौर पर पदभार संभाला।

3-      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रदेश के 8 जनपदों में चलाये गये पौधारोपण अभियान को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

4-      गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने ऑस्ट्रेलियाई चिड़ियाघर के 12 वर्षीय जिराफ फारेस्टको सबसे ऊँचा जीवित जिराफ घोषित किया है जिसकी ऊंचाई 18 फीट 8 इंच है।

5-      बीजेपी के ticket पर हरियाणा का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी पहलवान बबीता फोगाट को राज्य सरकार ने खेल विभाग का उपनिदेशक नियुक्त किया है।