Saturday, June 27, 2020

Current Affairs June 2020 Part-2



11 June

1-      केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों की ‘india rankings 2020जारी की है और ओवरआल ranking में IIT मद्रास पहले नंबर पर है

2-      Apple $1.5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली पहली अमेरिकी company बन गई है।

3-      तमिलनाडु सरकार ने राज्य की 1,018 जगहों के english नाम बदलकर उनके सटीक तमिल उच्चारण पर रखने की अधिसूचना जारी की है। अब कोयंबटूर को कोंयंपुत्तुर, वेल्लोर को वेलूर और मदुरै को मतुरै बुलाया जायेगा

12    June

1-      पूर्व प्रधानमंत्री व् JDS प्रमुख एच.डी.देवगौंडा, congress नेता व् पूर्व केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और BJP नेता अशोक गस्ती और एरन्ना कडाडी कर्नाटक से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गये है

2-      उर्दू के मशहूर शायर आनन्द मोहन जुत्शी गुलजार देहलवी (93) कोविड-19 से उबरने के  5 दिन बाद निधन हो गया।

3-      भारतीय मूल के अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल को कृषि क्षेत्र में nobel पुरस्कार के बराबर मने जाने वाली विश्व खाद्य पुरस्कार-2020से सम्मानित किया गया है और उनको $2,50,000 सम्मान राशि मिलेगी। 

13    June

1-      भारत के सबसे उम्रदराज first-class cricketer वसंत रायजी का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

2-      दिल्ली सरकार ने 10-49 बेड वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी nursing home को कोविड-19 nursing home’ घोषित कर दिया।

3-      नेपाल की संसद के निचले सदन ने अपने नए मानचित्र में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, लिपुलेख, कालापानी को शामिल करने के लिए संशोधन बिल पास कर दिया। 

14    June

1-      दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना virus संक्रमण के मामलों में वृद्धि व् बेड क्षमता को बढ़ाने के मद्देनजर NDMC द्वारा संचालित बाड़ा हिन्दू राव hospital को कोविड-19 hospital के रूप में घोषित कर दिया है

15    June

1-      मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (तमिलनाडु) ने चेन्नई और तिरुलवल्लुर/चेंगालपेट/कांचीपुरम जिले में चेन्नई महानगर पुलिस के अधिकार-क्षेत्र में आने वाले इलाकों में 19-30 june तक के लिए सख्त lock-down’ की घोषणा की है

2-      सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग (23) अमेरिकी सैन्य अकादमी से graduate होने वाली पहली ‘object’ सिख बन गई हैobject सिख वो person होता है जो केश (बिना काटे) रखने समेत धार्मिक प्रथाओं का पालन करता है।

3-      अमेरिका के हाकेसिन शहर में भारत में निर्मित भगवान हनुमान की 25 फीट ऊँची प्रतिमा को स्थापित किया गया।

16  June

1-      फ़्रांस स्थित international space university ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है

2-      जलगांव(महाराष्ट्र) से BJP के पूर्व लोकसभा सांसद हरिभाऊ जावले का 67 वर्ष की उम्र में कोविड-19 संक्रमण के कारण mumbai में निधन हो गया।

3-      संयुक्त राष्ट्र व्यापर एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) की report के अनुसार, भारत को 2019 में $51 अरब का विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ और वह इस दौरान 9वां सर्वाधिक FDI पाने वाला देश रहा।

4-      15 वर्ष की उम्र में बोल्डरिंग विश्व कप में डेब्यू करने वाली लूस डुआडी(16) की ग्रेनोबल (फ़्रांस) में चट्टान से गिरकर मौत हो गई।

17    June

1-      दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन में कोरोना virus संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी hospital में भर्ती रहेगे

18 June

1-      भारत अबतक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्य के तौर पर 8 बार चुना गया है और इस साल 2021-22 के लिए निर्वाचित हुआ। इससे पहले, भारत 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1977, 1984-1985, 1991-1992, 2011-2012, के लिए चुना गया था।

2-      नेपाल की संसद के उच्च सदन ने सर्वसम्मति से नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को शामिल करने वाले संशोधन को अनुमति दे दी।

19 June

1-      TVS group की auto parts बनाने वाली company सुन्दरम फ़ास्टनर्स के प्रेसिडेंट नारायणसामी बालाकृष्णन का कोरोना virus के कारण 65 वर्ष की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया

2-      राजस्थान में congress ने 2 और BJP ने 1 राज्यसभा सीट जीत ली है। congress के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी जबकि BJP के राजेन्द्र गहलोत जीत गये।

3-      मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 11 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली देश की पहली company बन गई है।

20 June

1-      महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे और उनकी team ने कर्नाटक के मध्य पश्चिमी घाट में सकलेश्वर के नजदीक छिपकली की नई प्रजाति की खोज की है। इस नयी प्रजाति को ‘Cnemaspis magnifica’ नाम दिया गया है।

2-      राजस्थान के सांचौर कस्बे में आसमान से 2.8 किलोग्राम वजनी उल्कापिंड जैसी वस्तु गिरी जिससे जमीन में 3 foot गहरा गड्डा हो गया।

3-      फ़ोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के chairmen मुकेश अंबानी $64.6 अरब (4,926 अरब) नेटवर्थ के साथ दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स बन गये है।




Tuesday, June 16, 2020

Current Affairs June 2020 Part-1



1 June

1-      पिछले 24 घंटे में corona virus के 8,392 नये मामलों के साथ कुल मामले बढकर 1,90,535 हो गये है, जिसके चलते भारत कोविड-19 से 7वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है

2-      rating agency Moody’s ने लम्बे समय से भारत की आर्थिक वृद्धि की धीमी रफ्तार का हवाला देते हुये भारत की सॉवरिन rating को ‘BAA2, से घटाकर ‘BAA3, कर दिया।

2 June

1-      अमेरिकी rating agency मूडीज ने भारत की सबसे बड़ी IT company TCS, Infosys, ONGC व् HPCL समेत 8 company और SBI, HFDC बैंक व् axis bank की rating घटा दी है

2-      BJP अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सांसद मनोज तिवारी को हटाकर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

3-      drugs controller general of india ने रॉयटर्स को एक email में बताया है कि भारत में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए गिलियड साइंसेज इंक company के एंटी वायरल drug रेमड़ेसिविर के आपात इस्तेमाल को मंजूरी डे दी गई है।

4-      दिल्ली सरकार ने दिल्ली कोरोना’ apps launch किया है जिसके जरिये लोग जान सकेंगे कि किस hospital में कितने कोविड-19 बेड व् कोविड-19 वेंटीलेटर खाली है।

5-      नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पडपोते चंद्र कुमार बोस को BJP ने पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

3 June

1-      सरकार ने 1995 batch के IFS officer रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है

2-      पिछले 72-साल में mumbai से टकराने वाले पहले चक्रवात निसर्गने अलीबाग के पास 110 किलोमीटर/घंटा की गति वाली हवाओं के साथ लैंडफॉल शुरू कर दिया है।

3-      google ने चीनी मूल के Apps की पहचान करने व उन्हें delete करने में लोगों की मदद करने वाले भारत के ‘remove china apps’ को कथित धोखाधड़ी व्यवहार नीति के उल्लंघन के लिए playstore से हटाया है।

4-      चक्रवाती तूफान निसर्गके कारण mumbai में 2020 की सबसे शुद्ध हवा दर्ज की गई।

5-      गीतकार अनवर सागर का उम्र सम्बन्धी बीमारियों के चलते 70 वर्ष की आयु में mumbai के कोकिलाबेन अंबानी hospital में निधन हो गया।

4 June

1-  रजनीगंधा, खट्टा मीठा, चितचोर, छोटी सी बात, बातों बातों में और शौक़ीन समेत कई classical फिल्मों के निर्देशक बासु चटर्जी का 90 वर्ष की उम्र में mumbai में निधन हो गया।

5 June

1-      congress नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे को party ने कर्नाटक से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है

2-      फिजी ने देश में कोविड-19 के आखिरी मरीज के ठीक होने के बाद खुद को इस महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है।

3-      दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिशनर (1985-88) वेद मारवाह का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

6 June

1-      वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा 6 june 1994 को प्रथम श्रेणी की पारी में 500+ run बनाने वाले इतिहास के पहले cricketer बने थे

2-      अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, जापान, नार्वे, स्वीडन, ब्रिटेन के साथ-साथ यूरोपियन union के सांसदों ने चीन का मुकाबला करने के लिए इंटर-पालियामेंट्री अलायंस ऑन चाइना (IPAC) नामक नया गठबंधन बनाया है।

3-      कोविड-19 संक्रमण के कारण पूर्व footballer ई.हमसाकोया की मलप्पुरम (केरल) के एक hospital में मौत हो गई है।

4-      मदुरै (तमिलनाडु) में सैलून मालिक की 13-वर्षीय बेटी नेत्रा को united nation association for development and peace के लिए गुडविल एम्बेसडर टू द पुअरबनाया गया है।

7 June

1-      google ने भारत में जन्मे प्रभाकर राघवन को google search का नया head बनाया है। 2012 में google से जुड़े राघवन 2018 से advertising product का नेतृत्व कर रहे है।

2-      कन्नड़ actor चिरंजीवी सर्जा का बेंगलूर में 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

3-      जावेद अख्तर को धार्मिक हठधर्मिता को समीक्षा के घेरे में लाने और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए रिचर्ड डॉकिंस  award-2020 मिला है। 

8 June

1-      उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली जिले में गैरसैण (भाराड़ीसेंण) को राज्य की नई ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की अनुमति दे दी

2-      न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उनके यहाँ कोविड-19 का कोई active case नही है और देश ने खुद को कोरोना virus मुक्त घोषित कर दिया है।

3-      पूर्व केन्द्रीय मंत्री (2000-2004) अर्जुन सेठी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

9 June

1-      अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अक्षीक्षक (CMS) एस.पी.गौतम की कोरोना संक्रमण के कारण Lucknow में मौत हो गई

2-      पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27.8 करोड़/महीने का नुकसान झेल रही ‘Pakistan international airlines’ का घाटा कम करने के लिए पुनगर्ठन के आदेश दिए है।

3-      पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को ‘order of Australia’ के general  division में अधिकारी (AO) के रूप में नियुक्त किया गया है।

4-      अन्तरिक्ष में चलने वाली पहली अमरीकी महिला कैथरीन सुलिवन पृथ्वी के महासागर में सबसे गहरे ज्ञात स्थान पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई है।
   
10 June

1-      ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिकी business-इंटेलीजेंस company ज़ूमइन्फो के 4 june के IPO के बाद company के share दोगने से भी अधिक चढ़ने से इसके सह-संस्थापक हेनरी शॉक और किर्क ब्राउन अरबपति बन गये

2-      अश्वेत शख्स फ्लावड की मौत के कारण जारी प्रदर्शन के बीच अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर को वायु सेना के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।

3-      लन्दन (united kingdom) में शहर के प्रशासन ने 18वीं सदी के दास व्यापारी रॉबर्ट मिलिगन की मूर्ति को हटा दिया है।

4-      कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद hospital में भर्ती तमिलनाडु के DMK विधायक जे. अंबाजगन का 62 वर्ष की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया।

5-      उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश को मंजूरी दी है जिसमे गोकशी के दोषी को 3-10 साल जेल की सजा और 3 से 5 लाख जुर्माने लगाने का प्रावधान है।