share में निवेश को
महंगा option समझा जाता है। इसकी वजह से आम निवेशक इससे दूर
रहते है। जबकि equity systemic investment plan (equity sip) के जरिये share में निवेश का सस्ता माध्यम मौजूद है।
share में एकमुश्त निवेश की तुलना में इसमें जोखिम कम है।
इसमे 20 साल में 20% से भी अधिक का औसत return मिला है।
क्या
है Equity
SIP
SIP और equity
sip mutual fund की scream है। साधारण तौर पर systematic
investment plan(SIP) में निवेशक उन mutual fund के scream या fund में निवेश
करते है जो share में पैसा लगाते है। इसमें एक अनुपात तय
होता है कि कितनी राशि share में और कितनी अन्य माध्यमों में
लगानी है। इसके विपरीत equity sip में निवेशक की राशि से
स्वयं उसके द्वारा चुने हुए share खरीदे जाते है। इसके लिए
राशि और समय पहले से तय होते है। equity sip में साधारण sip
की तुलना में जोखिम ज्यादा होता है, पर इसमे return
भी जबरदस्त है।
कितना
मिलेगा Return
पिछले
10 साल में equity
sip में 15% और 20 साल में 20% से भी ज्यादा return मिला है, जो share market के
औसत return से भी अधिक है। आज महज एक हजार रूपये equity
sip हर माह निवेश कर 20 साल में 20% के अनुमानित return पर करीब 24 लाख रूपये की पूंजी खड़ी कर सकते है। इसमे आपका मूल निवेश महज
2.40 लाख रूपये होगा और शेष मुनाफा होगा। साधारण sip के साथ
ही equity sip भी लम्बी अवधि का निवेश है और धैर्य बनाये
रखने पर इसमे मोटा return हासिल कर सकते है।
SIP
निवेश पर जोखिम घटाता है
share में आप एकमुश्त
12 हजार रूपये लगाते है और एक महीने बाद market में 10%
गिरावट आती है तो आपका निवेश घटकर 10,800 रूपये रह जाता है।
दो माह बाद यदि 10% की तेजी आती है तो आपका निवेश बढ़कर 11,800
रूपये हो जायेगा। लेकिन इसके बावजूद मूल निवेश से 120 रूपये कम होगा जो सीधे तौर
पर नुकसान है। वही sip में आप पहले महीने एक हजार लगाते है
तो आपका निवेश घटकर 900 रूपये हो जायेगा। उसके अगले माह एक हजार रूपये निवेश पर
आपका कुल निवेश बढ़कर 1090 रूपये हो जायेगा। अब दो माह बाद market में 10% तेजी आती है तो आपका निवेश बढ़कर 2090 रूपये हो जायेगा। इस तरह दो
माह में ही आपको 90 रूपये यानी 4.50% का फायदा होगा। जबकि share में एकमुश्त निवेश पर नुकसान उठाना होगा। इस तरह sip के जरिये share में निवेश से जोखिम भी घटता है और
मोटा return होने की सम्भावना ज्यादा रहती है।
सस्ता
और आसान निवेश
आप sip में 500 रूपये से
भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। हालाकिं, equity sip में
ज्यादातर company एक हजार रूपये से निवेश का option देती है। इसके बावजूद यह छोटी राशि है। छोटी राशि होने से मुश्किल वितीय
स्थिति में भी इसमे निवेश जारी रखना आसान है। sip को छोड़कर mutual
fund के अन्य scream में सामान्यत 5,000 रूपये न्यूनतम निवेश का option होता है। कुछ
मौकों पर वितीय मुश्किल आने या job छूट जाने की स्थिति में
तय समय पर इतनी राशि का इंतजाम भी मुश्किल होता है। जबकि sip या equity sip के लिए एक हजार रूपये का इंतजाम
मुश्किल नही होता है।
राशि
बढ़ाने का सुविधा
equity sip में आप
न्यूनतम राशि के बाद निवेश राशि का खुद चुनाव कर सकते है और इसके लिए कई option
है। आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार राशि का चुनाव कर सकते है।
साथ ही आमदनी बढने पर equity sip में निवेश राशि में वृद्दि
भी करवा सकते है। ज्यादातर company इसके option देती है। इसी तरह equity sip में आप सुविधा के
मुताबिक प्रति दिन, हर हफ्ते, महीने या
तीन महीने के अन्तराल पर निवेश का option भी चुन सकते है।
कैसे
करें फैसला
साधारण
sip के विपरीत equity
sip में share के चुनाव की जिम्मेदारी आपकी
होती है। ऐसे में इसमे सावधानी जरूरी है। equity sip में बड़ी
company (large cap),मझोली company (mid cap) और multi cap जिसमे large और mid
cap के साथ छोटी company (small cap) भी शामिल
होती है उन सभी में से चुनाव का विकल्प होता है। blue-chip share भी होते है जिसमे सामान्यत large cap share होते है।
इनका प्रदर्शन अन्य के मुकाबले ज्यादा बेहतर होता है और जोखिम भी कम होता है। small
cap में उतार-चढ़ाव होता है ऐसे में उसमे निवेश कम रखना ही फायदेमंद
है।
निवेश
का मौका हमेशा
share market में जब
तेजी आती है तो उसे share बेचकर मुनाफा कमाने के अवसर के रूप
में देखा जाता है। वही गिरावट की स्थिति में share को सस्ते
में खरीददारी का मौका माना जाता है। इस तरह की स्थिति share में
एकमुश्त निवेश करने वालों के लिए सही हो सकती है। लेकिन sip के
जरिये share में निवेश शुरू करने का अवसर हमेशा मौजूद होता
है। और इसकी एक बड़ी वजह औसत का गणित है। उपर के उदाहरण में हम देख चुके है कि equity
sip में निवेश पर पहले माह 10% नुकसान होने और दुसरे माह में 10%
फायदा होने के बाद अंतत: 4.50 का return मिलता है। यही औसत
का गणित है। यह इसलिए होता है कि आप जितनी राशि पहले माह share में लगाते है तो profit या loss उतनी ही राशि पर होता है।
फायदों
को समझें
20
साल में 20% से भी अधिक का मिला है return
10
साल में 15% के करीब के return
मिला
500
से एक हजार रूपये में निवेश शुरू करने की सुविधा